The Rashtriya Swayamsevak Sangh re-elected Bhaiyyaji Joshi as general secretary or sarkaryawah of the organisation. Joshi was re-elected for a period of three years with his term expiring in 2021 in the Akhil Bhartiya Pratinidhi Sabha meeting in Nagpur. Watch this video for more details.
नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की चल रही बैठक में संघ के नए सरकार्यवाह के रूप में दत्तात्रेय होसबोले के नाम को दरकिनार कर एक बार फिर सुरेश भैया जी जोशी को सरकार्यवाह चुना गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुरेश भैयाजी जोशी को लगातार चौथी बार संगठन का सरकार्यवाह चुना है। वे 2009 से इस पद पर थे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |